Heart Attack [Heart Attack ka desi ilaj] Heart Attack Problem Solution: आजकल हार्ट अटैक की समस्या एक सामान्य समस्या बन गई है इसके पीछे हमारी बदलती हुई जीवन शैली और हमारा खान पान जिम्मेदार है इस बदलती हुई जीवन शैली में ना केवल हार्ट अटैक और भी बहुत सी बीमारियाँ हमारे शरीर में अपना घर बना रही है।
![]() |
Heart Attack |
इसलिए नसें हो जाती हैं ब्लॉक
खून में कई तरह के पदार्थ मिले हुए होते हैं, जिनमे कैल्शियम, फैट, कोलेस्ट्रॉल, सेलुलर और फाइब्रिन जैसे तत्व शामिल हैं, इनमे से किसी का भी असंतुलन होने पर ये गंदगी के रूप में नसों में जमा होने लगते हैं और नसों के ब्लॉक होने की समस्या हो जाती है।
स्वप्नदोष कब हो जाता है यह पता ही नहीं चलता, बचने के लिए क्या करें
करें इन चीजों का सेवन
15-20 अंगूर को बीच से काटकर साथ में एक नींबू को चार टुकड़ों में काटकर1 लीटर पानी में छोड़ दें फिर एक घंटे के बाद इस पानी को पियें, अनार भी नसों में फैट जमा होने से रोकने के साथ नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण करता है जो नसों को खोलता है, इसलिए अनार के रस का सेवन करें।
इस समस्या में ग्रीन टी भी काफी लाभदायक होती है, इसलिए आप दिन में दो कप ग्रीन टी जरूर पियें, इसके साथ ही आधे सेब के बारीक टुकड़े और एक चम्मच दालचीनी मिलाकर 2-3 घंटे के लिये रख दें बाद में इसका सेवन करें, इससे नसों की ब्लॉकेज की समस्या दूर हो जाती है।
0 Comments