Winter health tips :
इस मौसम में हर कोई सर्दी, खांसी, जुकाम, गले की खराश, बंद नाक, नाक का बहना, गले में दर्द, टॉन्सिल, सिरदर्द, फ्लू, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित है
गले की खराश, दर्द, कफ, सर्दी-जुकाम, बुखार, बंद नाक को 1 दिन में खत्म कर देंगी ये 8 चीजें
सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है और इस मौसम में इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से बीमारियों की चपेट में आ सकता है। यही वजह है कि आजकल हर कोई सर्दी, खांसी, जुकाम, गले की खराश, बंद नाक, नाक का बहना, गले में दर्द, टॉन्सिल, सिरदर्द, फ्लू, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित है।
दुर्भाग्यवश देश के कई बड़े शहरों में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने से इन बीमारियों से पीड़ितों की संख्या और तेजी से बढ़ने लगी है। लेकिन हर समस्या का हल होता है, वैसे ही स्वास्थ्य समस्याओं से बचे रहने के लिये के लिए भी कई उपाय हैं। इन्हीं उपायों में एक आयुर्वेद है।
![]() |
Gharelu Nuskhe |
1) लौंग
इन समस्याओं के लिए लौंग एक बेहतर उपाय है। इसके लिए एक चिमटे की मदद से लौंग को सीधी आग में भून लें। भुनी लौंग हल्की सी फूल जाती है। एक बार में 3-4 भुनी लौंग चबा लीजिए।
2) सरसों के बीज
सरसों के बीज में सल्फर होता है, जो बलगम के प्रवाह को बढ़ाता है। आपको सरसों का गर्म पानी पीना चाहिए। यह सर्दियों में होने रोगों के लिए कारगर उपाय है।
3) शहद
शहद बलगम निकालता है और यह एंटी-इंफ्लेमेटरी की तरह काम भी करता है। कफ की पतली झिल्ली जो गले में अटकी रहती है जिसके कारण गले में बार-बार खुजली होती है और खांसी आती है।
4) काली मिर्च
यह खांसी का सबसे प्रभावी इलाज है। इसके सेवन ने छाती और गले में जमा कफ बाहर निकलता है और बलगम वाली खांसी व बंद नाक को खोलने में मदद मिलती है।
5) हल्दी
इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है। ऐसे में इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, फेफड़ों में कफ और साइनस जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। आधा कप उबले पानी में चुटकी भर हल्दी, पिसी काली मिर्च डालकर चाय की तरह पियें।
6) नमक पानी के गरारे
दिन में नियमित अंतराल के बाद नमक के पानी से गरारे करने से बलगम साफ होती है। खांसी होने पर गुनगुने पानी के एक कप में एक चम्मच नमक और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर दिन में तीन बार गरारे करें।
7) इलायची
गले की खाराश से राहत पाने के लिए आपको इलायची के कुछ दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखना चाहिए और सुबह उस पानी से गरारे करने चाहिए।
8) तुलसी का पत्ता
इन रोगों से राहत पाने के लिए अदरक और तुलसी के 5 पत्ते एक गिलास पानी में उबाल लें। इस पानी का दिनभर सेवन करें। यह जुखाम का बहुत ही असरदार इलाज है।
1) सुबह-सुबह गर्म पानी पियें, इससे ना सिर्फ आपका पाचन सही रहता है, बल्कि इससे आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं।
2) रोजाना सुबह उठकर लंबी-लंबी सासें लेने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, जिससे लंग्स हेल्दी रहते हैं।
3) सुबह सही समय पर हेल्दी ब्रेकफास्ट लें। सुबह 7 से 9 बजे के बीच नाश्ता कर लें। इससे दिन भर आपका एनर्जी लेवल बना रहेगा।
4) सही समय पर खाना खायें। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खाने का समय ही नहीं है और यही आदत स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है।
5) खाने के तुरंत बाद पानी ना पियें। खाना खाने से कम से कम 40 मिनट पहले और बाद में ही पानी पीना चाहिए।
0 Comments