एलोपेसिया (Alopecia in Hindi):- दोस्तों एलोपेसिया बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के सिर के और दाढी के बाल उड जाते हैं और गोल गोल घेरे जैसे बन जाते है आज हम आपको बताऐगें एलोपेसिया के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

दोस्तों आपने कभी ना कभी ऐसे इंसान को जरूर देखा होगा जिसके सिर में से कुछ बाल या फिर उसकी दाढी में से कुछ बाल जैसे गोल घेरा होता है उसी तरह उड जाते दरअसल इस तरह के इंसानों को एक बीमारी हो जाती है जिसको एलोपेसिया की बीमारी बोला जाता है|

एलोपेसिया (Alopecia in Hindi)
एलोपेसिया (Alopecia in Hindi)


एलोपेसिया क्या है?


  • दोस्तों कोई भी स्त्री हो या पुरुष रोजाना उनके लगभग 100 बाल झड जाते हैं लेकिन एलोपेसिया रोगी के बाल सामान्य से ज्यादा झडते हैं सबसे पहले ऐलोपेसिया के लक्षणों को जान लेते हैं|
  • एलोपेसिया एरिटा इंसान के सिर से या दाढी में से बाल जगह जगह से झडने लग जाते है और जब बाल झडते है तो उसके बाद सिर की या दाडी की त्वचा पर गोल गोल पेचेस बन जाते हैं|
  • ऐलोपेसिया टोटलिस में किसी भी व्यक्ति के सिर से बाल पूरी तरह जड जाते है|
  • एलोपेसिया यूनिवर्सलिस में सिर के बालों के साथ शरीर के बाल भी पूरी तरह से जड जाते हैं यह एलोपेसिया का अन्तिम चरण होता है|

Read Aslo:- 

हार्ट अटैक से कैसे बचे । Heart Attack ka desi ilaj

लेकिन हम कुछ घरेलू नुस्खे अगर आजमाते हैं तो हमारे झडे हुऐ बाल फिर से भी आ सकते हैं


एलोपेसिया (Alopecia in Hindi)
Alopecia symptoms in hindi

एलोपेसिया के लक्षण- Alopecia symptoms in hindi

  • जिस तरह एलोपेसिया बीमारी के अलग अलग रूप होते हैं उसी तरह ऐलोपेसिया के लक्षण भी अलग अलग होते हैं|
  • जब हम सोकर उठते हैं तो हमारे बिस्तर पर या हमारे तकिए पर हमारे टूटे हुऐ बहुत से बाल मिलते है किसी जगह से कम मात्रा में बाल टूटते है और किसी जगह से ज्यादा बाल टूटते हैं जिन जगहों से ज्यादा बाल टूटते हैं उस जगह पर सिर में या दाढी में गोल गोल पेचिस बन जाते हैं|
  • अगर किसी को एलोपेसिया टोटलिस हो जाता है तो उस व्यक्ति के सिर से बाल पूरी तरह उड जाते हैं और कभी कभी तो इंसान के शरीर से भी बाल उड जातें इसके साथ कई बार ये भी देखने में आता है कि इंसान के नाखून भी ऐलोपेसिया से प्रभावित हो जाते हैं और नाखून सूखे बदसूरत और बेजान नजर आते हैं|

एलोपेसिया के कारण - Alopecia causes in hindi

एलोपेसिया की बीमारी एक गंभीर समस्या है यह आनुवांशिक भी हो सकती है इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे बालो पर हमला शुरू कर देती है इसकी वजह से हमारे बाल बहुत तेजी से झड़ना शुरू हो जाते है|

एलोपेसिया की जांच - Diagnosis of Alopecia in Hindi

किसी भी व्यक्ति को एलोपेसिया की बीमारी कब होती है जब उसका इम्यून डिजीज सिस्टम उसके खिलाफ काम करने लग जाता है किसी भी इंसान के हारमोंस जब उस इंसान की शरीर की खिलाफ काम करना शुरू कर देते हैं तो एलोपेसिया की बीमारी उस इंसान में हो जाती है इसका प्रभाव उस व्यक्ति के सिर के बाल और दाढ़ी के बालों में नजर आता है सिर में से और दाढ़ी में से उस व्यक्ति के बाल जगह-जगह से उड़ना शुरू हो जाते हैं एलोपेसिया की जांच के लिए व्यक्ति का ब्लड टेस्ट करवाया जाता है और साथ ही एलोपेसिया की जांच के लिए व्यक्ति की त्वचा की बायोप्सी होती है|

एलोपेसिया (Alopecia in Hindi)
Alopecia Gharelu Upachar

घरेलू उपचार - Gharelu Upchar

अगर कोई इंसान महंगा ट्रीटमेंट और दवाइयां नहीं ले पाता है तो वह घर पर भी इसका इलाज कर सकता है हमारे आयुर्वेद में ऐसे बहुत सारे घरेलू नुस्खे बताई गई हैं जिनसे बहुत सारी बीमारियाँ बहुत आराम से ठीक हो जाती है और जिनको हम घर पर बिना किसी परेशानी के रोजाना काम आने वाली वस्तुओं से तैयार कर सकते हैं और यह घरेलू नुस्खे बीमारी को जड़ से खत्म करने में बहुत उपयोगी होती हैं आज हम आपको एलोपेसिया के लिए 2 घरेलू नुस्खे बताएंगे|

  1. आक का दूध - आक के पौधे को कई जगह मदार के नाम से भी जाना जाता है इसकी पत्तियों में से निकलने वाला दूध एलोपेसिया की बीमारी में बहुत ही कारगर साबित होता है किसी व्यक्ति को एलोपेसिया हो गया है वह रात को सोते समय आक की पत्ती से निकलने वाले दूध को उस जगह से बाल उड़ गए हैं उस जगह पर लगाए ऐसा करने से जैसे 7 दिन के अंदर बाल फिर से आना शुरू हो जाएगा और बीमारी खत्म हो जाएगी लेकिन दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना है आक का दूध हमारी आंखों के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है अगर किसी इंसान की आंख में इसके दूध की एक बूंद भी चली जाती है तो उस इंसान की आंखों की रोशनी भी जा सकती है इसलिए इसको बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना है|
  2. प्याज और लहसुन का रस - अगर आप एक नंबर घरेलू नुस्खे को नहीं करना चाहते हैं तो आप दूसरा घरेलू नुस्खा भी कर सकते हैं लहसुन और प्याज को कूट लें और किसी सूती कपड़े में उसको दबा दबा कर निचोड़ लें जब आप उसको निचोडेगें तो उसमें से लहसुन और प्याज का रस निकलेगा उस रस को आप एलोपेसिया वाली जगह पर रुई की सहायता से लगाएं अगर आप 6 से 7 दिन लगातार इस को आजमाते हैं तो आप देखेंगे कि आपके जो बाल उड़ गए थे वह वापस से आना शुरू हो जाएगा और यही इसका सबूत होता है कि जब आपके बाल वापस आने लग जाए तब आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी एलोपेसिया की बीमारी खत्म हो गई है|

एलोपेसिया का मेडिकल इलाज 

दोस्तों जिस जगह पर किसी भी व्यक्ति के बाल उड़ जाते हैं उस जगह पर कोई क्रीम या कोई लोशन या फिर कोई इंजेक्शन लगाकर उस जगह पर बाल वापस आने के लिए ट्रीटमेंट किया जाता है इस ट्रीटमेंट से उड़े हुए बाल वापस आ जाते हैं क्योंकि यह इंजेक्शन लोशन और क्रीम हमारे इम्यूनिटी सिस्टम को प्रभावित करते हैं लेकिन कई बार इनकी दुष्प्रभाव भी सामने आ जाते हैं इसीलिए इनको नहीं दिया जाता है|


आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और इसके साथ ही हेल्थ से रिलेटेड आपकी कोई प्रॉब्लम है तो भी आप अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं हम आपकी प्रॉब्लम का समाधान जरूर करेंगे